कोटा : चोर की पिटाई करने से हो गई उसकी मौत, नाले में फेंक दी लाश, दोस्त ने खोला हत्या का राज

By: Ankur Fri, 23 July 2021 11:40:51

कोटा : चोर की पिटाई करने से हो गई उसकी मौत, नाले में फेंक दी लाश, दोस्त ने खोला हत्या का राज

कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था जिसका खुलासा हत्या करने वाले दोस्त की खबर पर हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, एमबीएस की मॉर्चरी में रखवाया। अनंतपुरा थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गई है। मृतक अकेला ही रहता था। मृतक की पहचान रवि उर्फ राजू (32) निवासी हरिओम नगर के रूप में हुई है। जो वर्तमान में रोड नम्बर 5 हनुमान मंदिर के पास रहता था और नशे का आदि था। परिजनों को सूचना दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।

राहुल चौधरी नामक युवक ने थाने पहुंचकर बताया था कि बरडा बस्ती निवासी देवेंद्र मेघवाल से उसकी दोस्ती है। देवेंद्र ऑटो चलाता है। 21 जुलाई को घबराते हुए उसने गलती से रवि नाम के युवक की हत्या करने की बात बताई। राहुल के बताने के बाद पुलिस हरकत में आई। राहुल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो प्लाट व धनिया फैक्ट्री के बीच संकडे नाले में एक लाश पड़ी मिली। लाश 1 से 2 दिन पुरानी बताई गई, जिसकी पहचान रवि के रूप में हुई।

आरोपी शंभु सिंह रोड नम्बर 5 पर चौकीदारी का काम करता है। जबकि राधेश्याम पत्थर के स्टाक पर काम करता है। देवेंद्र दोनों के पास आता रहता है। 19 जुलाई को देवेंद्र, राधेश्याम, शंभु सिंह के साथ प्लाट के पास बैठे थे। उसी दौरान रवि दीवार फांद कर प्लाट के अंदर आ रहा था। शंभु सिंह, देवेंद्र व राधेश्याम ने रवि को पकड़ लिया और उसे बांध कर लाठी व पाइप से मारपीट की। मारपीट के दौरान रवि की मौत होने से तीनों घबरा गए और डर के मारे रवि की लाश को पानी के टैंक में डाल दिया। दूसरे दिन देवेंद्रवापस प्लाट पर गया। तीनों घबराए हुए थे। तीनों ने रवि की लाश को पानी के टैंक से निकाला और प्लाट की दीवार के पास गुजर रहे नाले में फेंक दिया। वारदात का सारा घटनाक्रम देवेंद्र ने अपने दोस्त राहुल चौधरी को बताया। जिसके बाद राहुल ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में देवेंद्र, राधेश्याम व शंभु सिंह को नामजद किया है।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र में बारिश से तबाही: मुंबई में इमारत गिरने से 3 की मौत; रायगढ़ में लैंडस्लाइड से 5 लोगों की गई जान, 30 लापता

# तीसरा वनडे आज : टीम इंडिया की नजर क्लीनस्वीप पर, चहल छू सकते हैं ये आंकड़ा, देखें Top-5 गेंदबाज

# School Reopening: राजस्थान सहित इन राज्यों में अगस्त से खुल रहे है स्कूल, देखें लिस्ट

# दो दिन की बढ़ोतरी के बाद देश में फिर कम हुए कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 34,861 नए मरीज, 38,393 ठीक हुए

# JK: आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, कानाचक सेक्टर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, IED बरामद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com